Lyrics - हम बंगाली हम पंजाबी, गुजराती, मद्रासी हैं, Hum Bangali Hum Panjabi Gujarati Madrasi he

Lyrics - हम बंगाली हम पंजाबी, गुजराती, मद्रासी हैं, Hum Bangali Hum Panjabi Gujarati Madrasi he

Lyrics - हम बंगाली हम पंजाबी, गुजराती, मद्रासी हैं, Hum Bangali Hum Panjabi Gujarati Madrasi he 

हम बंगाली हम पंजाबी, गुजराती, मद्रासी हैं,

लेकिन हम इन सबसे पहले केवल भारतवासी हैं,

हम सब भारतवासी हैं।।1।।

हमें सत्य के पथ पर चलना पुरखों ने सिखलाया है,

जो हमने उनसे सीखा है उस पर चलते जाना है,

हम सब सीधी सच्ची बातें करने के अभ्यासी है,

हम सब भारतवासी हैं।।2।।

हम अपने हाथों में लेकर अपना भाग्य बनाते हैं,

मेहनत करके बंजर धरती पर सोना उपजाते हैं,

पत्थर को भगवान बना दें हम ऐसे विश्वासी हैं,

हम सब भारतवासी हैं।।3।।

वो भाषा हम नहीं बोलते, बैर भाव सिखलाती जो,

मीठी बोली बोल के कोयल सबके मन को भाती वो,

जिसके अक्षर भरे प्रेम से हम वह भाषा-भाषी हैं,

हम सब भारतवासी हैं।। 4।।

Previous Post Next Post
Google Translate
Subscribe Now